डॉ प्रमोद कुमार शिवहरे
संस्थापक / प्रबंधक
राजा देवी इंटर कॉलेज , बाँदा
डॉ प्रमोद कुमार शिवहरे
संस्थापक / प्रबंधक
राजा देवी इंटर कॉलेज , बाँदा
भगवान नीलकंठ एवं देवर्षि वामदेव की स्मृतियों से जुड़े जनपद बाँदा में राजाराम सेवा समिति नामक संस्था की स्थापना डॉ0 प्रमोद कुमार शिवहरे द्वारा समाज में व्याप्त विभिन्न कुरूतियों एवं समस्याओं तथा शैक्षणिक आयामों को दृष्टिगत रखते हुए जून 2004 को की गई। इस संस्था का कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत है। प्रारंभ में राजा राम सेवा समिति ने स्वास्थ्य संबंधी अभूतपूर्व कार्य किये। समाज में व्याप्त समस्त समस्याओं की जननी शिक्षा की कमी को पाया गया। जिसे दूर करने के उद्देश्य से संस्थापक डॉ प्रमोद कुमार शिवहरे ने 21 सितंबर 2007 को नरैनी रोड में राजा देवी डिग्री कॉलेज के नाम से एक महाविद्यालय की स्थापना की तदोपरान्त जून 2010 को राजा देवी इंटर कॉलेज के नाम से इंटर कॉलेज की मान्यता को लेकर राजा देवी इंटर कॉलेज नरैनी रोड बांदा की स्थापना की।
वर्तमान में राजा देवी इंटर कॉलेज जो मोहक व विस्तृत प्रांगण जो की 9 बीघा भूमि में फैला हुआ है। जिसमें विशालकाय शिव मंदिर के साथ प्रार्थना स्थल, शिक्षण कक्ष, प्रशासनिक कक्ष, भौतिक, रसायन एवं जीव विज्ञान एवं प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय, वाचनालय एवं डिजिटल बोर्ड के साथ स्मार्ट क्लासेज आदि उपलब्ध है।
इसमें मौजूद उच्च कोटि के शिक्षक/शिक्षिकायें जो छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं को संतुष्ट करने में तत्पर रहते हैं ताकि छात्र-छात्राएं अध्ययन के क्षेत्र मैं विशिष्टता प्राप्त कर अग्रणी रह सके।